नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में शनिवार(17 दिसंबर) को 7.9 तीव्रता का खतरनाक भूकंप आया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र(पीटीडब्ल्यूसी) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि भूकंप के बाद तीन घंटे में खतरनाक सुनामी लहरें पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीपों, इंडोनेशिया, नौरू और अन्य द्वीपों के तटीय क्षेत्रों पर पहुंच सकती हैं।
अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम आठ बजकर 51 मिनट पर आया है और इसका केंद्र न्यू आयरलैंड के तारोन से 60 किलोमीटर दूर करीब 75 किलोमीटर की गहराई पर था। शुरू में इसकी तीव्रता 8 बताई गयी जिसे संशोधित कर 7.9 कर दिया गया।
यूएसजीएस ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग इस भूकंप से प्रभावित हो सकते हैं। कुछ लोगों के हताहत होने एवं नुकसान पहुंचने की आशंका है। पापुआ न्यूगिनी के सोलोमन द्वीप, इंडोनेशिया, नाउरू और अन्य दूसरे द्वीपों पर भूकंप का असर तीन घंटों तक रहा। पीटीडब्ल्यूसी ने कहा कि बड़े पैमाने पर सूनामी की खतरनाक लहरों की संभावना है।