वाशिंगटन:एएफपी: अमेरिका ने यमन में हुथी विद्रोहियों के नियंत्रण वाले तीन रडार साइट पर बमबारी की। पेंटागन ने बताया कि पिछले सप्ताह अमेरिकी युद्धपोतों के खिलाफ हुए मिसाइल हमलों के बाद समूह पर सीधे तौर पर किया गया यह पहला अमेरिकी हमला था।अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से स्वीकृति मिलने के बाद यूएसएस विध्वंसक द्वारा दागे गए टॉमहॉक क्रूज मिसाइल से यमन के लाल सागर तट पर हुथी के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हमला किया गया।
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बयान दिया, ‘‘शुरूआती आकलन में ऐसा प्रतीत होता है ये जगह नष्ट हो गए हैं।’’ इसके अनुसार इन हमलों में उन रडार साइट को निशाना बनाया गया जहां से ‘‘लाल सागर तथा बाब अल-मंदेब में अंतरराष्ट्रीय समुद्र क्षेत्र में संचालनरत यूएसएस मेसन और अन्य जहाजों पर हमले के उद्देश्य से मिसाइल हमला’’ किया जाना था।
इसके अनुसार, ‘‘आत्मरक्षा के लिए किए गए ये सीमित हमले हमारे कर्मियों, जहाजों और इस अहम समुद्री मार्ग में स्वतंत्र नौवहन की सुरक्षा के कारण किए गए।’’ बुधवार को विध्वंसक यूएसएस मेसन को निशाना बनाया गया था।