वॉशिंगटन। अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा फिर चर्चाओं में आ गई हैं। ‘नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन’ के नाम से मशहूर वेंगा वही भविष्यवक्ता हैं, जिन्होंने अमेरिका में हवाई हमले से लेकर सुनामी तक की भविष्यवाणी की थी। यही नहीं, उन्होंने इंदिरा गांधी के पीएम बनने और हत्या किए जाने की भी भविष्यवाणी की थी। दृष्टिहीन होने के बावजूद उनकी कही बातें सच साबित हुई हैं। दुनिया भर के अखबारों और वेबसाइटों में इससे जुड़ी खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं।
ओबामा को बताया था आखिरी यूएस प्रेसिडेंट
उन्होंने ओबामा के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने बताया था कि अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति अफ्रीकन-अमेरिकन होगा। इसके साथ ही बाबा वेंगा ने एक और भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका का 44वां प्रेसिडेंट ही उसका आखिरी राष्ट्रपति होगा। उन्होंने बराक ओबामा को अमेरिका का आखिरी राष्ट्रपति क्यों कहा था, इसे कोई भी डिकोड नहीं कर पाया है।
अगले पेज पर पढ़िए- कौन थीं बाबा वेंगा?