वेंगा की भविष्यवाणी- ओबामा अमेरिका के आखिरी राष्ट्रपति! ज्यादातर भविष्यवाणियां हुई हैं सच

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा बुल्गारिया में जन्मी ब्लाइंड भविष्यवक्ता थीं। वो ‘नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन’ के नाम से मशहूर हैं। वेंगा ने 50 साल में करीब 100 भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से ज्यादातर सच साबित हुईं। इनकी कई भविष्यवाणियां जलवायु और प्राकृतिक नेचुरल डिजास्टर से संबंधित थीं। रूस और यूरोप में काफी लंबे समय तक उन्हें एक संत के तौर पर सम्मानित किया गया। 1996 में उनकी 85 साल की उम्र में मौत हो गई थी।
आईएस के उदय की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने कई दशक पहले आईएस यानि इस्लामिक स्टेट के उदय की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि 2016 में एक बड़ा मुस्लिम युद्ध छिड़ेगा। उन्होंने यूरोप पर 2016 में मुस्लिम आतंकियों के इस हमले की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि 2010 में मिडल ईस्ट में संघर्ष शुरू हो जाएंगे। विनाश का ये अभियान कई सालों तक चलेगा और पूरा यूरोप महाद्वीप तकरीबन खाली हो जाएगा।
अगले पेज पर पढ़िए- कौन कौन सी भविष्यवाणियां हुई हैं सच

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक में टिकट घोटाला, एक गिरफ़्तार
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse