वेंगा की भविष्यवाणी- ओबामा अमेरिका के आखिरी राष्ट्रपति! ज्यादातर भविष्यवाणियां हुई हैं सच

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये भविष्यवाणी भी हुईं सही
न्यूयॉर्क ट्विन टावर पर आतंकी हमला: भविष्यवाणी के मुताबिक, अमेरिकी भाइयों (माना जाता है कि दो भाइयों से मतलब यहां ट्विन टावर से है) पर स्टील बर्ड्स (दो हाईजैक पैसेंजर प्लेन माना गया) से हमला होगा और वो गिर जाएंगे। इसमें निर्दोष लोगों का खून बहेगा। ये सही साबित हुआ।
रूस की परमाणु पनडुब्बी कर्स्क के डूबने की घटना: बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी के मुताबिक, इंटरनेशनल रेस्क्यू कर्मचारियों ने कई दिनों तक समुद्र की गहराई से पोत को निकालने की नाकाम कोशिश करते हुए दर्दनाक मौत को गले लगा लिया। घटना के पहले तक लोगों ने वेंगा द्वारा भविष्यवाणी में कहे गए कर्स्क नाम को रूस के शहर कर्स्क शहर के तौर पर माना। लेकिन 2000 में भविष्यवाणी के अनुसार ही न्यू्क्लियर सबमरीन कर्स्क पानी में समा गई।

इसे भी पढ़िए :  चमत्कार! बिना पता लिखे सही ठिकाने पर पहुंची चिट्ठी, पढ़िए कैसे ?

अगले पेज पर देखिए- बाबा वेंगा से संबंधित वीडियो

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse