मोसूल से ISIS को खदेड़ने के लिए, इराकी बलों ने धावा बोला

0
मोसूल

इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे से मोसुल को आजाद करवाने की लड़ाई शुरू हो चुकी है। अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस शहर के पूर्व में स्थित इराक के ऐतिहासिक निनेवे मैदानी इलाकों की सीमा से लगे कुछ गांवों में हवाई हमलों के साथ ही तोपखाने से भारी गोलेबारी शुरू कर दी है।

आक्रमण की शुरूआत कल इराक के कुर्द पेशमरगा लड़ाकों ने की थी। वे खुले इलाके में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इलाका विस्फोटकों से भरा है जहां थोड़ी सी गलती जान ले सकती है। यहां से काले और भूरे रंग का धुंआ उठ रहा है। एक अभूतपूर्व अभियान की शुरूआत हो चुकी है जिसमें 25,000 से ज्यादा जवान जुटे हुए हैं और जिसे पूरा होने में कई हफ्तों का वक्त लग सकता है।

इसे भी पढ़िए :  जो कोई भी अल्लाहु अकबर चिल्लाएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी : लुगेई ब्रुगनारो

इराक के कुर्द क्षेत्र के राष्ट्रपति के मुताबिक दिन के अंत तक कुर्द बलों ने कुछ 200 वर्गकिमी के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था। पेशमेगरा कमांडरों का अनुमान है कि इस हमले में उन्होंने नौ गावों से आईएस को खदेड़ दिया है। इनमें से कुछ गांव बहुत छोटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी संगठन ISIS ने ट्रंप की जीत को ‘अमेरिका के काले दिन की शुरुआत बताया’

कुछ जवान मोसुल की सीमा से 30 किमी से भी कम दूरी पर हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि शहर तक पहुंचने में उन्हें कितना समय लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में एक अनजान शख्स ने ISIS बता कर एक भारतीय शेफ को पीटा

यह अभियान सफल रहता है तो यह इस्लामिक स्टेट समूह के लिए तगड़ा झटका होगा। बीते एक साल से इराकी बलों को कई सफलताएं हासिल हुई हैं और अब आईएस के नियंत्रण वाला इलाका पहले के मुकाबले आधे से भी कम रह गया है।