बोलीविया के उप गृहमंत्री को खनिकों ने मार डाला

0
बोलीविया
सौजन्य-रॉयटर्स

बोलीविया में हड़ताल कर रहे खनिकों ने उप गृहमंत्री की हत्या कर दी है। मंत्री रोडोल्फ़ो इलेन्स की अपहरण के बाद हत्या कर गई है।

रोडोल्फ़ो इलेन्स को राजधानी ला पेज़ से दो सौ किलोमीटर दूर पन्दूरो में एक सड़क जाम के दौरान अगवा कर लिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के आतंकी मासूमों को ढाल बना कर बचा रहे हैं अपनी जान, पूरी हकीकत जानकर चौंक जाएंगे

इलेन्स वहां नए खनन कानून पर तेज और हिंसक हो रहे संघर्ष के बीच मध्यस्थता के इरादे से गए थे।

सरकार ने इस हत्या की भर्त्सना करते हुए इसे क्रूरता और कायरता भरा कदम बताया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की एनएसजी सदस्यता में चीन बना रोड़ा, बोला मुद्दा सियोल बैठक के एजेंडे में नहीं

रक्षा मंत्री रेयमी फ़रेरा ने कहा है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में अब तक करीब सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

कैद के दौरान रोडोल्फ़ो इलेन्स ने बोलीवियाई रेडियो स्टेशन को जानकारी दी थी कि उन्हें तभी छोड़ा जाएगा जब सरकार खनिक समूह के साथ नए कानून पर बातचीत के लिए तैयार होगी।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल पंहुचे प्रणब मुखर्जी, कहा- संविधान निर्माण में भारत के अनुभव को देख सकता है नेपाल

इससे पहले खनिक आंदोलनकारियों और सरकार के बीच झड़प के बीच दो लोगों की मौत हो गई थी।