चाय नहीं पिलाने पर हुई जेल, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे

0
चाय
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तुर्की में सरकार की आलोचना करने वाले एक अख़बार के कैफेटेरिया के मालिक को इसलिए हिरासत में ले लिया गया क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह देश के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दोआन को चाय नहीं पेश करेंगे। ‘जम्हूरियत’ नामक अख़बार के कैफेटेरिया के प्रमुख सेनोल बुरान पर राष्ट्रपति का अपमान करने के आरोप है। लेकिन सेनोल बुरान के वकील के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रपति के अपमान संबंधी इन आरोपों से इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  भगवान को चकमा दे गया यह बच्चा

महत्वपूर्ण है कि तुर्की में असफल तख्तापलट की कोशिश के बाद से असंतोष जारी है। ‘जम्हूरियत’ देश के उन कुछ समाचार पत्रों में शामिल है जिन्होंने राष्ट्रपति विरोधी नीति अपना रखी है। इस अख़बार के कर्मचारी उन हज़ारों लोगों में शामिल है जिन्हें तख्तापलट की कोशिश के बाद गिरफ्तार, निलंबित किया गया है, या अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  इमरान खान को नवाज शरीफ के खिलाफ प्रदर्शन पढ़ा महंगा, पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse