कैंजस अटैक: भारतीय नागरिक की जान बचाने वाले अमेरिकी को इंडियंस करेंगे सम्मानित

0
कैंजस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ दिन पहले अमेरिका के कैंजस शहर में स्थित एक रेस्टोरेंट में एक अमेरिकी श्वेत नागरिक ने दो भारतीय इंजिनियरों- श्रीनिवास कुचिभोतला और आलोक मदासानी पर गोली चलाई थी। जिसमें श्रीनिवास की मौत हो गयी थी लेकिन आलोक एक अन्य अमेरिकी इयान ग्रिलट ने उसकी जान बचाई थी। जबकि वो खुद इस कोशिश के दौरान घायल हो गया था। अब अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने इयान को सम्मानित करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  हस्तमैथुन करने पर लगेगा 6500 रुपये का जुर्माना

 

श्रीनिवास और आलोक की जान बचाने की कोशिश करते वक़्त्त हमलावर की गोली उनकी बांह को छूते हुए गुजर गयी, जिसमें आलोक भी गहल हो गए थे। कुछ समय से अमेरिका से नस्ली हमले की खबरें आ रही हैं, और इस सब के बीच इयान की इस मानवीयता को देखते हुए भारतीय समुदाय उन्हें ‘अ ट्रू अमेरिकन हीरो’ का खिताब देने जा रहा है। 25 मार्च को ह्यूस्टन स्थित इंडिया हाउस के 14वें सालाना गाला कार्यक्रम के दौरान इयान को यह सम्मान दिया जाएगा। यह सालाना गाला कार्यक्रम इंडिया हाउस का मुख्य फंडरेजिंग इवेंट होता है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी धमकी, 'बिजली सप्लाई कर देंगे ठप'

 

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse