कुछ दिन पहले अमेरिका के कैंजस शहर में स्थित एक रेस्टोरेंट में एक अमेरिकी श्वेत नागरिक ने दो भारतीय इंजिनियरों- श्रीनिवास कुचिभोतला और आलोक मदासानी पर गोली चलाई थी। जिसमें श्रीनिवास की मौत हो गयी थी लेकिन आलोक एक अन्य अमेरिकी इयान ग्रिलट ने उसकी जान बचाई थी। जबकि वो खुद इस कोशिश के दौरान घायल हो गया था। अब अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने इयान को सम्मानित करने का फैसला किया है।
श्रीनिवास और आलोक की जान बचाने की कोशिश करते वक़्त्त हमलावर की गोली उनकी बांह को छूते हुए गुजर गयी, जिसमें आलोक भी गहल हो गए थे। कुछ समय से अमेरिका से नस्ली हमले की खबरें आ रही हैं, और इस सब के बीच इयान की इस मानवीयता को देखते हुए भारतीय समुदाय उन्हें ‘अ ट्रू अमेरिकन हीरो’ का खिताब देने जा रहा है। 25 मार्च को ह्यूस्टन स्थित इंडिया हाउस के 14वें सालाना गाला कार्यक्रम के दौरान इयान को यह सम्मान दिया जाएगा। यह सालाना गाला कार्यक्रम इंडिया हाउस का मुख्य फंडरेजिंग इवेंट होता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर