छोटी बच्चियों का ‘खतना’ करने के आरोप में भारतीय मूल की डॉक्टर अरेस्ट

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शनिवार को जारी एक बयान में न्याय विभाग के कार्यवाहक सहायक अटार्नी जनरल केनथ ब्लैन्सो ने कहा, ‘मरीजों के प्रति शपथ लेने के बाद भी नागरवाला ने उन पीड़ितों के साथ यह घृणित काम किया जो इस अपराध की चपेट में सबसे ज्यादा आती हैं।’ मिशिगन के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के कार्यवाहक अटॉर्नी डैनियल लेमिश ने कहा कि जननांग विकृति महिलाओं व युवतियों के खिलाफ एक क्रूर हिंसा है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे काम के लिए कोई जगह नहीं है और जो लोग नाबालिगों के जननांग विकृत करने के काम में लिप्त पाए गए उन्हें संघीय कानून के तहत कसूरवार ठहराया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  लगातार दूसरी बाद ईरान के राष्ट्रपति चुने गए हसन रूहानी

 

नागरवाला के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया है कि उनके टेलिफोन रिकॉर्ड का रिव्यू किया गया और जांच से सामने आया कि दो किशोरियों के पैरंट्स मिशिगन आए थे। बाद में जब एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा लड़कियों का इंटरव्यू किया गया तो उनमें से एक ने बताया कि वह एक ‘स्पेशल’ गर्ल ट्रिप पर डिट्रॉइट आई है। लेकिन बाद में होटल पहुंचने के बाद उसे पता चला कि ‘पेट दर्द’ के चलते उसे दूसरी लड़की के साथ डॉक्टर के यहां जाना होगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान जनरल राहील शरीफ 29 नवंबर को हो जाएंगे रिटायर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse