शनिवार को जारी एक बयान में न्याय विभाग के कार्यवाहक सहायक अटार्नी जनरल केनथ ब्लैन्सो ने कहा, ‘मरीजों के प्रति शपथ लेने के बाद भी नागरवाला ने उन पीड़ितों के साथ यह घृणित काम किया जो इस अपराध की चपेट में सबसे ज्यादा आती हैं।’ मिशिगन के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के कार्यवाहक अटॉर्नी डैनियल लेमिश ने कहा कि जननांग विकृति महिलाओं व युवतियों के खिलाफ एक क्रूर हिंसा है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे काम के लिए कोई जगह नहीं है और जो लोग नाबालिगों के जननांग विकृत करने के काम में लिप्त पाए गए उन्हें संघीय कानून के तहत कसूरवार ठहराया जाएगा।
नागरवाला के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया है कि उनके टेलिफोन रिकॉर्ड का रिव्यू किया गया और जांच से सामने आया कि दो किशोरियों के पैरंट्स मिशिगन आए थे। बाद में जब एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा लड़कियों का इंटरव्यू किया गया तो उनमें से एक ने बताया कि वह एक ‘स्पेशल’ गर्ल ट्रिप पर डिट्रॉइट आई है। लेकिन बाद में होटल पहुंचने के बाद उसे पता चला कि ‘पेट दर्द’ के चलते उसे दूसरी लड़की के साथ डॉक्टर के यहां जाना होगा।































































