बौखलाया हुआ है पाक, कहा, सिंधु संधि तोड़ी तो होगी कार्यवाई

0
बौखलाया हुआ है

इस्लामाबाद : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान में सोमवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान नियंत्रण रेखा और कश्मीर के मौजूदा हालात से विपक्षी दलों को अवगत कराया गया। बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी कर भारत पर बलूचिस्तान में दखल देने और कश्मीरियों के दमन से ध्यान हटाने के लिए सीमा पार आतंकवाद का झूठा मामला उठाने का आरोप लगाया गया। साथ ही कहा कि सिंधु जल संधि तोड़ना आक्रामक कार्रवाई मानी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान में देखी जा रही हैं ईरानी फिल्में

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार बैठक के दौरान सभी दलों के नेता ने भारत के साथ मौजूदा तनाव में सरकार को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि सरकार के साथ कई मुद्दों मतभेद के बावजूद उनकी पार्टी मौजूदा हालात में सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। साथ ही उन्होंने माना कि कश्मीर विवाद का सैन्य समाधान संभव नहीं है। सीनेट में विपक्ष के नेता एतजाज एहसान ने कश्मीरियों की भावना के अनुसार इस समस्या के समाधान की जरूरत पर जोर दिया।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने पाकिस्तान के विदेश सचिव की चिट्ठी का दिया करारा जवाब, कहा....

नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान बैठक में शामिल नहीं हुए। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। कुरैशी ने कहा कि बैठक के जरिये भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीधा संदेश दिया गया है कि कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं। जमीयत-उलेमा ए इस्लाम फजल के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि यह वक्त एकजुटता दिखाने का है।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच युद्ध के आसार, साउथ ने बॉर्डर पर लगाए रॉकेट लॉन्चर्स