दिल्ली: ईरान भी अब धीरे धीरे पश्चिमी एशिया में अपना प्रभुत्व को बढ़ाते जा रहा है। इस क्षेत्र में जारी अशांति के बीच कल यानि की शनिवार को अब लेबनान में सेना भेजने की घोषणा किया है।
इसके अलावा लेबनान को अब ईरान हथियारों की सप्लाई भी करेगा।
ईरान की संसद में विदेश नीति आयोग के प्रमुख ने कहा है कि तेहरान, लेबनान की सेना को हथियार देने के लिए तैयार है।
अलाउद्दीन बोरोजर्दी ने यह बात लेबनान में कही। उन्होंने सीरिया में हिज़बुल्लाह की उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि सबको यह पता है कि ईरान, रूस और हिज़बुल्लाह के जियाले, सीरिया के आधिकारिक अनुरोध पर इस देश की रक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिज़बुल्लाह ने अपनी क़ुर्बानी देकर सीरिया की सुरक्षा को सुनिश्चित किया और लेबनान को सम्मान दिया।