मौत सामने देख घबराया बगदादी, अपने आतंकियों से कहा खून की नदियाँ बहा दो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इराक ने मंगलवार (1 नवंबर) को घोषणा की कि उसके सैनिकों ने दो वर्ष बाद मंगलवार को पहली बार जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर में प्रवेश किया। गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था। ज्वॉइंट ऑपरेशन्स कमांड ने मंगलवार (1 नवंबर) को एक बयान में कहा कि इराकी सेना के जवानों ने अब ‘मोसुल शहर के बाएं किनारे पर स्थित जुदाइदात अल-मुफ्ती’ इलाके में प्रवेश कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के लिए भर्ती करने वाले गिरोह का भांडाफोड़

दजला नदी मोसुल शहर को मध्य से बांटती है। इराकी लोग शहर के पूर्वी हिस्से को बायां किनारा और पश्चिमी हिस्से को दायां किनारा कहते हैं। जुदाइदात अल-मुफ्ती शहर का दक्षिण पूर्वी हिस्सा है। इराकी बलों ने मोसुल शहर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने के लिए दो सप्ताह से भी अधिक समय पहले व्यापक अभियान की शुरुआत की थी और शहर में विभिन्न मोर्चों से आगे बढ़ रही है। यह शहर इराक में आईएस का अंतिम सबसे मजबूत गढ़ है।

इसे भी पढ़िए :  बगदाद में फिर हुआ आतंकी हमला, कम से कम 16 लोगों की मौत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse