अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव के दिन IS ने दी हमले की धमकी, कहा- हम कत्लेआम करेंगे

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने चुनाव के दिन अमेरिका में हमले की धमकी दी है। साथ ही मुस्लिमों से अमेरिका की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने को कहा है। अमेरिका में आठ नवंबर को मतदान होना है।

अमेरिका आधारित एक आतंकी निगरानी संगठन ने यह दावा किया है। एसआईटीआई खुफिया संगठन के निदेशक रित्ज कात्ज ने ट्विटर पर कहा है कि इस्लामिक स्टेट के अल हयात मीडिया सेंटर द्वारा एक आलेख में इन धमकियों का जिक्र किया गया है। इसमें यह बताया गया है कि आतंकवादी आपका कत्लेआम करने और आपकी मतपेटियों को नष्ट करने आए हैं।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका: भारत-पाक ने एक-दूसरे के उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने को कहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी में कहा गया है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में कोई अंतर नहीं है। दोनों पार्टियां की नीतियां इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ हैं। अंग्रेजी में लिखे आईएस के इस घोषणा पत्र में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति टिम केन और मारे गए मुस्लिम सैनिक के पिता खिजर खान की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है।

इसे भी पढ़िए :  उबर करता है यात्रियों की जासूसी, मामला पहुंचा कोर्ट में

रिट्ज ने कहा कि आइएस के घोषणा पत्र से साफ जाहिर है कि आतंकी संगठन चुनाव वाले दिन हमारे देश पर हमला करना चाहता है। इसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को रोकना और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचना है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां हर तरह के संकट से निपटने को तैयार हैं। वे न्यूयॉर्क, वर्जीनिया, टेक्सास पर खासतौर पर नजर रखे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण अफ्रीका की विपक्षी पार्टी ने गुप्ता परिवार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत