‘इन जैकेट का ईस्टर के दिन किसी चर्च में इस्तेमाल किया जाना था। इसके लिए मुझे इस्तेमाल किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही 14 अप्रैल की रात को सुरक्षा एजेंसियों ने हमारे घर पर छापा मार दिया। मैं पकड़ी गई।’ यहां तक तो सब ठीक है। लेकिन सच इतना ही नहीं है। इससे आगे का जो सच है वो बेहद भयावह है। इसे सुनकर हर पाकिस्तानी खौफजदा है।
पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी आसिफ गफूर के मुताबिक, नौरीन आईएसआईएस की आतंकी है।। वो ईस्टर के मौके पर लाहौर में आत्मघाती धमाका करने आई थी। अपने कबूलनामे में नौरीन ने भी माना है कि उसका इस्तेमाल आत्मघाती बम के रूप में होना था। नौरीन को शनिवार को लाहौर में आतंकियों पर कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था।