चर्च में धमाके के लिए ISIS ने तैयार किया यह ‘ब्यूटी बम’, आप भी देखिये इसका जलवा

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हैदराबाद की रहने वाली नौरीन 10 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी। उसके घरवालों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि करीब दो महीने सीरिया में गुजारने के बाद आतंकी वारदात को अंजाम देने वो छह दिन पहले ही लाहौर आई थी। लेकिन, खुफिया एजेंसी की नजरों से बच नहीं पाई। आत्मघाती हमले से पहले उसे धर दबोचा।

 

20 साल की मेडिकल छात्रा नौरीन लेघारी जब सिंध प्रांत के जामशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस जाया करती थी, तब उसके चाल-चलन से किसी को जरा भी शक नहीं था कि उसके इरादे क्या हैं। लियाकत मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी नौशाद शेख नौरीन को याद कर बताते हैं कि वो बेहद सामान्य सी लड़की थी और सिर्फ पढ़ाई से वास्ता रखती थी।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, गोलीबारी में एक BSF जवान जख्मी

 

हालांकि कहा जाता है कि पिछले साल से ही नौरीन में बदलाव दिखने लगा था। वो इंटरनेट पर तारिक नामक आतंकी के संपर्क में थी, जिसने उसका ब्रेनवॉश कर आतंकतवाद की तरफ धकेल दिया। वो अचानक बुर्का पहनने लगी और पांचों वक्त नमाज पढ़ने लगी। उसके बर्ताव में इस बदलाव की खबर उसके घरवालों को भी दी गई थी। लेकिन, घरवालों को यकीन नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  चीन को भारत के साथ और मजबूत रिश्ता बनाना चाहिए: चीनी विशेषज्ञ

 

10 फरवरी को यूनिवर्सिटी से लापता नौरीन बगदादी की सेना में शामिल हो चुकी है। इसका खुलासा पिछले महीने हुआ, जब नौरीन ने तारिक नामक आतंकी के फेसबुक प्रोफाइल से पिछले महीने एक संदेश मिला था। इसमें कहा गया था कि वो खलीफ की सरजमीं पर पहुंच गई है। नौरीन को तारिक नामक आतंकी ने हथियार चलाना सिखाया और बम धमाके के टिप्स दिए।

इसे भी पढ़िए :  WTO में अमेरिका से केस हार गया भारत

 

अपने फेसबुक मैसेज में नौरीन ने लिखा था, ‘भाई मैं नौरीन हूं। उम्मीद है आप सब खैरियत से होंगे। मैं भी खैरियत से हूं। मैं सिर्फ ये बताने के लिए आपको मैसेज किया है कि मैं अल्लाह के फजल से खिलाफत की सरमजीं में हिजरत करके पहुंच चुकी हूं। अल्लाह से उम्मीद करती हूं कि आप लोग भी कभी ना कभी जरूर हिजरत करेंगे। इंशाअल्लाह।’

 

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse