ISIS ने जारी किया एक और सनसनीखेज़ वीडियो, दिल थामकर देंखे

0
आईएसआईएस

आतंकी संगठन ISIS यानी इस्लामिक स्टेट ने 9 मिनट का दिल दहलाने वाला वीडियो जारी किया है, जिसमें 5 बच्चे हाथों में गन लिए नज़र आ रहे हैं। नौ मिनट का ये वीडियो हालही में सिरिया में ISIS के गढ़ रक्का में रिकॉर्ड किया गया है। माना जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले ये पांचों बच्चे ब्रिटेन, तुर्की, टूनीशिया, मिस्त्र और उज्बेकिस्तान से हैं। जो अब ISIS का हिस्सा बन चुके हैं। इनमें से एक दिल दहलने वाली आवाज़ में अरेबिक भाषा में ज़ोर से चीखता है और अपने सामने बैठे कैदी के सर पर मारता है और उसके बाद पांचों साथ में हवा में गन से फायर करते हैं। और सामने बाथे पांचों जाइदी को शूट कर देते हैं। गौरतलब है कि ये पांचों कैदी नास्तिक कुर्दिश फाइटर्स हैं। ISIS के इस खौफनाक वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल उठेगा।

इसे भी पढ़िए :  आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में ईराक का सहयोग देते रहेगा फ्रांस: फ्रांसीसी राष्ट्रपति

आईएसआईएस

द सन के मुताबिक ISIS के आतंकी बन चुके इन पांचों बच्चों में से सिर्फ एक की ही अबू अब्दुल्लाह अल-ब्रितानी के तौर पर पहचान हो पायी है। नीली आँखों वाला यह 12 वर्षीय लड़का ब्रिटेन का है। अबू का मतलब होता है ‘का बेटा’ जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह अब्दुल्लाह अल-ब्रितानी ब्रिटिश जिहादी का बेटा है जिसने सिरिया की ही एक लड़की से शादी की थी। ड्रोन स्ट्राइक के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी की यात्रा भारत वियतनाम के बीच स्थापित संबंधों में नया अध्याय शुरू करेगा: वियतनाम

देखिये वीडियो!