इस्लामिक स्टेट आतंक फैलाने और आतंक का दायरा बढ़ाने की नई-नई रणनीतियां तलाश रहा है। उन्हें मौके की तलाश है कि कब उन्हें मौका मिले और वह कब हमला करे। इसके लिए वह अपनी कई तरह कि तैयारिया करते है, ताकि लोगों को नुकसान पहुंचा सके। इराक और सीरिया के ऐसे इलाके जो उसके नियंत्रण में हैं, उसमें IS ने छोटे बच्चों को आतंकवाद की ओर मोड़ने के लिए एक खास ऐप विकसित किया है। इसमें बच्चे पश्चिमी देशों की मशहूर जगहों, जैसे- लंदन स्थित बिग बेन, अमेरिका स्थित स्टैचू ऑफ लिबर्टी और फ्रांस स्थित आइफल टावर को बर्बाद करने पर पॉइंट जीतते हैं। यह ऐप बच्चों को ग्रेनेड और रॉकेट जैसी चीजों के बारे में भी बताता है।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, इस ऐप का नाम हुरुफ, यानी वर्णमाला है। इसमें खेलते हुए बच्चे व्यावसायिक एयरलाइनर्स सहित कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में छोटे बच्चों को सिखाया जाता है कि किस तरह निर्दयता से कैदियों की हत्या करें। साथ ही, इस ऐप के द्वारा उन्हें असली हथियार चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई है। IS के खिलाफ लड़ रहे अंतराष्ट्रीय गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल जॉन ने बताया, ‘इस ऐप पर बच्चे अगर कुछ सीखें, तो पुरस्कार के तौर पर उन्हें पॉइंट मिलते हैं।
इन पॉइंट्स का इस्तेमाल कर वे अपनी पसंद की जगह चुन सकते हैं, जिसपर उन्हें आतंकी हमला करना होता है। बच्चा ऐप पर पश्चिमी देशों की मशहूर जगहों और लैंडमार्क्स को चुन सकता है। साथ ही, बच्चे कई तरह के हथियारों का चुनाव कर अपनी पसंद के मुताबिक आतंकी हमला कर सकते हैं।’