दस के सिक्कों के लिए पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, पूरी खबर आपके होश उड़ा देगी

0
सिक्कों

नोटबंदी के बाद से देश भर में कैश को लेकर चल रही किल्लत के बीच उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में एक भयजनक घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर आरोप है कि हिंदी दैनिक अखबार के चार पत्रकारों को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर झगड़ा होने के बाद पत्रकार को अपनी जान बचाने के लिए पास ही में अपने दफ्तर में जाकर छिपना पड़ा। उसी समय कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर इस बारे में जानकारी दी जिससे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पत्रकारों की जान बचाई।

इसे भी पढ़िए :  पाटीदार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने पर बवाल, सूरत में दो बसें फूंकी

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पत्रकार ऑफिस के पास वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था। उसे 200 रुपए का पेट्रोल भरवाना था। इसके लिए उसने 10-10 के बीस सिक्के पेट्रोल भर रहे शख्स को देने चाहे। लेकिन उसने उनको लेने से मना कर दिया और कहा कि उसे नोट चाहिए और वह सिक्के नहीं लेगा। जब पत्रकार ने इसकी वजह जाननी चाही तो वह लड़ने लगा। देखते ही देखते लड़ाई कुछ ही देर में हाथापाई पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़िए :  सरकार की आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा, नोटबंदी लागू करने के तरीकों से लोगों में है असंतोष

जिन पत्रकारों पर हमला हुआ उसमें से एक का नाम कृष्ण कांत गुप्ता है। कृष्णकांत गुप्ता ने बताया, ‘शुक्रवार को सिविल लाइन्स एरिया के एक पेट्रोल पंप पर हम पहुंचे। हमने अपनी गाड़ी में 200 रुपए का पेट्रोल भराया और 10-10 रुपए के 20 सिक्कों में भुगतान किया। पेट्रोल पंप के स्टाफ ने सिक्कों से भुगातन लेने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें बैंक के नोटों में भुगतान चाहिए। जब हमने इसका विरोध करते हुए स्टाफ से पूछा कि वह सिक्के क्यों नहीं लेंगे तो इस पर स्टाफ ने हम पर जानलेवा हमला कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे कुछ दोस्त झगड़े की सुनकर पेट्रोल पंप की तरफ आए थे। उन लोगों को देखकर पेट्रोल पंप के स्टाफ ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की।’

इसे भी पढ़िए :  इस बार 'आप' पार्टी नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव, चल रही हैं ये तैयारियां