किर्गिस्तान में घर में घुसा प्लेन, 32 की मौत

0
किर्गिस्तान
फोटो साभार

बिशकैक :किर्गिस्तान के रिहायशी इलाके में टर्किश एयरलाइंस का कार्गो प्लेन क्रैश होने से 32 लोगों की मौत हो गई। हादसा किर्गिस्तान की राजधानी बिशकैक में हुआ। किर्गिस्तान के ऑफिशल्स ने इसकी पुष्टि की। यह विमान हॉन्ग-कॉन्ग से इस्तांबुल जा रहा था।

ऑफिशल्स के मुताबिक टर्किश एयरलाइंस का बोइंग 747 प्लेन मानस इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर क्रैश हो गया। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक विमान ईंधन लेने के लिए एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था लेकिन इससे पहले ही रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया और इस वजह से 15 घर बर्बाद हो गए।

अगले पेज पर पढ़िए- खबर की डिटेल

इसे भी पढ़िए :  तुर्की ने भारत से मुम्बई में फेतुल्लाह के आंतकी नेटवर्क से जुड़े संगठनों को बंद करने की मांग की

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश आम नागरिक ही थे। फिलहाल क्रैश की वजह से लगी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट ऑफिशल्स के मुताबिक विमान में सवार क्रू मेंबर्स की संख्या अभी तक पता नहीं लग सकी है लेकिन कोई यात्री नहीं था।किर्गिस्तान के उप प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप को व्हाइट हाऊस में कदम नहीं रखने दें: हिलेरी क्लिंटन