बिशकैक :किर्गिस्तान के रिहायशी इलाके में टर्किश एयरलाइंस का कार्गो प्लेन क्रैश होने से 32 लोगों की मौत हो गई। हादसा किर्गिस्तान की राजधानी बिशकैक में हुआ। किर्गिस्तान के ऑफिशल्स ने इसकी पुष्टि की। यह विमान हॉन्ग-कॉन्ग से इस्तांबुल जा रहा था।
ऑफिशल्स के मुताबिक टर्किश एयरलाइंस का बोइंग 747 प्लेन मानस इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर क्रैश हो गया। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक विमान ईंधन लेने के लिए एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था लेकिन इससे पहले ही रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया और इस वजह से 15 घर बर्बाद हो गए।
Kyrgyzstan says at least 32 dead after Turkish cargo plane hits houses: AFP
— ANI (@ANI_news) January 16, 2017
अगले पेज पर पढ़िए- खबर की डिटेल
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश आम नागरिक ही थे। फिलहाल क्रैश की वजह से लगी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट ऑफिशल्स के मुताबिक विमान में सवार क्रू मेंबर्स की संख्या अभी तक पता नहीं लग सकी है लेकिन कोई यात्री नहीं था।किर्गिस्तान के उप प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।