बुधवार (13 जून) को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक 27 मंजिला इमारत में आग लग गई है। ग्रेनफेल टावर नामक इमारत पश्चिम लंदन के लाटीमेर रोड पर स्थित है। आग बुझाने के लिए दमकल की 40 गाड़ियां और 200 बचावकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चला है। आग इमरात की इमारत में रहने वालों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इमरात में सौ से ज्यादा लोग रहते हैं। गॉर्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इस इमारत में 120 फ्लैट हैं।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इमारत में आग लगने के बाद लोगों मदद के लिए गुहार लगाते सुने गए। इमारत में रहने वाले कुछ लोगों को बेडशीट लपेटकर बाहर भागते देखा गया। प्रशासन लोगों से न घबराने और अपने मुंह तौलिया या किसी अन्य चीज से ढंकने की अपील की अपील की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इमारत से जले हुए सामान और राख इत्यादि नीचे गिरती हुए देखी जा रही है।
दमकल विभाग के बचावकर्मियों ने इमारत के आग से प्रभावित हिस्सों तक पहुंच चुका है। दमकल विभाग ने इमारत में फंसे हुए लोगों से कहा है कि वो टॉर्च या मोबाइल फोन की मदद से अपने फंसे होने का संकेत करें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो लोगों का धुएं के कारण पीड़ित होने के लिए इलाज किया जा रहा है।
#WATCH: Fire engulfs 27-storey tower block in Latimer Road, west London. 40 fire engines & 200 firefighters at the spot. pic.twitter.com/OeRK7P33g9
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
ब्रिटिश समय के अनुसार पुलिस को रात को 1.16 बजे आग लगने की सूचना मिली। हादसे की शिकार हुई इमारत से करीब 300 मीटर दूर रहने वाले रियो ने स्काई न्यूज को बताया कि उन्होंने अपने किचन से इमारत में आग की पहली लपटें देखी थीं। रियो ने बताया कि उन्होंने धुएं का अलार्म बजते हुए सुना था।