अक्सर कुछ लोग सेक्स के दौरान ज्यादा इंज्वायमेंट के लिए अप्रकृतिक तरीकों को इस्तेमाल करते है, जो कई बार घातक साबित हो जाता है। ताजा मामला जर्मनी का है जहां एक सेल्समैन ने अपनी प्रेमिका के साथ अजीब हरकत की। ऐसी हरकत जिससे उसकी प्रेमिका की जान चली गई।
दरअसल इस प्रेमी जोड़े ने सेक्स टॉय के रूप में खीरे का इस्तेमाल किया था। हालांकि इस कपल का कहना था कि ये ‘लवमेकिंग’ के दौरान सब्जियों का इस्तेमाल अक्सर करते थे और ऐसा पहली बार नहीं किया गया। शायद ऐसा करते वक्त इन दोनों को मालूम नहीं था कि सेक्स के दौरान खीर से प्रेमिका की मौत हो जाएगी।
46 साल के ओलिवर डिटमन को 5 सालों की जेल की सजा हो सकती है। 46 साल की रिका वाना की आकस्मिक मौत में इस शख्स को आरोपी माना गया है। पहले इस कपल ने साथ में चार बोतलें वाइन पी थी। इसके साथ ही इन्होंने और नशीली चीजों का सेवन भी किया था। डेली मेल की खबर के मुताबिक डिटमन ने कहा कि इन्होंने सेक्स में प्लेजर के लिए खीरे का इस्तेमाल किया था।
डिटमन ने बताया, ‘मैंने वाना के मुंह में खीरा डाला था। लेकिन अचानक देखा कि मेरे किचन से धुंआ आ रहा है। भूल गया था कि मैंने स्टोव पर अपने कुत्ते के लिए मांस रखा था। मैं किचन में दौड़ते हुए भागा। मैंने कुत्ते को खिलाया और फिर बालकनी में सिगरेट पीने लगा। इसके बाद मैं बेडरूम में लौटा तो देखा कि वाना बेहोश पड़ी है। मैंने खीरे को निकालने की कोशिश की लेकिन वह लुगदी के समान हो गया था। मेरे हाथ में कुछ भी नहीं आया।’
पोस्टमॉर्टम में बताया गया है कि वाना ने तय सीमा से चार गुना ज्यादा शराब पी ली थी। इस हालत में उसके मुंह में खीरा डाला गया था। खीरा गले में बुरी तरह से फंस चुका था। इन दोनों वजहों से वाना की जान चली गई।
मैनहाइम कोर्ट में सुनवाई के दौरान डिटमन ने कहा कि उसकी प्रेमिका अक्सर सेक्स के दौरान सब्जियों का इस्तमाल करती थी। डिटमन ने कहा कि वह सब्जियों को सेक्स टॉय के रूप में लेती थी। डिटमन ने कहा, ‘रिका से मेरी मुलाकात 2004 में हुई थी। इस मुलाकात के पांच साल बाद हम दोनों में सेक्शुअल रिलेशन बने। 19 जुलाई, 2014 को रिका ने मुझे आमंत्रित किया। वहां भी प्लेजर के लिए खीरे का इस्तेमाल किया गया था। हमने चार बोतल वाइन पी ली थी।’
(नवभारत टाइम्स के सौजन्य से खबर)