Use your ← → (arrow) keys to browse
शेख ने व्हाट्सग्रुप में अपने समर्थकों को बताया कि वो हवाईजहाज में एक महिला के पीछे बैठने मे ंकाफी असुविधा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “ऐसा लग रहा था कि मेरे बदन में जहर भर गया है।” शेख को सोशल मीडिया काफी पसंद है। वो एक फेसबुक पेज भी चलाते हैं जिस पर युवा महिलाओं और पुरुषों के कपड़े पहनने के इस्लामी ढंग पर वीडियो लेक्चर भी मौजूद है।
रिपोर्ट के अनुसार शेख ज़ैद अलसलामी पर आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का समर्थन होने का भी आरोप लग चुका है। शेख ज़ैद अलसलामी को एक तस्वीर में हिज्बुल नेताओं के साथ देखा गया था। हिज्बुल मुजाहिद्दीन भारत के कश्मीर में होने वाली उग्रवादी गतिविधियों में भी शामिल रहा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse