दिल्ली
डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना करते हुए पाकिस्तानी मूल के दिवंगत मुस्लिम अमेरिकी सैनिक के पिता ने आज कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार के पास ‘काला दिल’ है और उन्हें ‘हमदर्दी’ पर परामर्श की जरूरत है।
खिज्र खान ने सीएनएन से कहा, ‘‘यह व्यक्ति हमदर्दी के बिल्कुल नाकाबिल हैं। मैं चाहता हूं कि उनका परिवार उन्हें परामर्श दे, उन्हें हमदर्दी के कुछ पाठ पढाएं। यदि वह बन सकते हैं तो वह अच्छे व्यक्ति होंगे लेकिन उनका दिल कााला है। और वह इस खूबसूरत देश के नेतृत्व के लिए बिल्कुल अनपयुक्त हैं। ’’ खान सेना के कैप्टन हुमायूं खान के पिता हैं । हुमायूं वर्ष 2004 में इराक में एक आत्मघाती हमले में मारे गए थे।
खिज्र खान बृहस्पतिवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में जोरदार भाषण देकर सुखिर्यों में आए थे। उन्होंने अमेरिका में मुसलमानों के आने पर पाबंदी लगाने के बयान को लेकर ट्रंप की आलोचना की थी।
उन्होंने ट्रंप से उन शहीदों की मजारों पर जाने को कहा था जिन्होंने अमेरिका की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘आपको सभी धर्म, लिंग और नस्ल मिलेंगे। आपने कुछ त्याग नहीं किया है। ’’ इस पर ट्रंप ने पलटवार किया था।
देखिए खिज्र ने और क्या क्या कहा