सार्क सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सही माहौल तैयार किया जाए: नेपाल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत सहित दक्षिण एशिया के चार देशों की ओर से सार्क शिखर सम्मेलन से अलग रहने का फैसला करने के बाद नेपाल ने बुधवार(28 सितंबर) को ‘मजबूती के साथ आग्रह किया’ कि पाकिस्तान में होने वाले इस सम्मेलन में सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रचनात्मक माहौल पैदा किया जाए।

नेपाल ने कहा कि ‘‘उसे चार देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और भारत से सूचनाएं मिली है जिनमें उन्होंने कहा है कि वे 9-10 नवंबर को होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि वर्तमान क्षेत्रीय माहौल रचनात्मक नहीं है।’’

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख बाजवा ने सैन्य अधिकारियों को दी सलाह, कहा- 'भारतीय लोकतंत्र से सीखें कैसे सेना को सियासत से अलग रखना है'

उसने अपने विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए बयान में कहा कि ‘‘हमने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है।’’ बयान में कहा गया है कि नेपाल ‘मजबूती के साथ आग्रह करता है’ कि पाकिस्तान में होने वाले इस सम्मेलन में दक्षेस चार्टर की भावना के अनुरूप सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जल्द रचनात्मक माहौल बनाया जाएगा। नेपाल सार्क का प्रमुख है।

इसे भी पढ़िए :  इस लड़की से शादी करने वाले को मिलेंगे 1200 करोड़ रुपए

वर्तमान नियम के अनुसार अगर कोई एक सदस्य देश भी खुद को अलग कर लेता है तो सार्क शिखर सम्मेलन को स्थगित करना पड़ता है। इस सम्मेलन से खुद को अलग करने वाले देशों ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर ऐसा माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है जो इस सार्क की बैठक की सफलता के अनुकूल नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पहुंचे पतंजलि, कहा अब नेपाल में भी शुरू करेंगे पतंंजलि के प्रोडेक्ट्स

उरी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में भारत ने ‘सीमा पार’ हमलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए मंगलवार(27 सितंबर) की रात ऐलान किया कि वह इस सम्मेलन में भाग नहीं लेगा।