केंद्र ने बुलंदशहर गैंगरेप पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी

0

नयी दिल्ली, एक अगस्त :भाषा: केंद्र ने बुलंदशहर में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से सामूहिक बलात्कार पर आज उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी। इस घटना से भारी जनाक्रोश फैला हुआ है।

अपने पत्र में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस घटना का ब्योरा मांगा है तथा इसमें शामिल व्यक्तियों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा है।

इसे भी पढ़िए :  खाट सभा में लुट गये राहुल, पहले लुटी खटिया....अब ठुक गया जुर्माना

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार को यथाशीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है।

शुक्रवार की रात को बुलंदशहर में एनएच 91 पर डकैतों के एक गिरोह ने एक महिला और उसकी बेटी को कार से घसीटकर निकाला और बंदूक का भय दिखाकर फिर उनसे नृशंस बलात्कार किया। दोनों अपने परिवार के साथ नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थीं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव, बदायूं के बाद हापुड़ में भी भड़की नफरत की आग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल तीन आरोपियों– नरेश (25), बबलू (22) और रईस (28) को गिरफ्तार किया और एक दर्जन अन्य को हिरासत में लिया। उससे पहले पुलिस ने इन डकैतों के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जिन पर वारदात में शामिल होने का संदेह है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर देश को ‘इमोशनल ब्लैकमेल’ ना करें मोदी: मायावती

विपक्ष के निशाने पर आयी राज्य सरकार ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।