नयी दिल्ली, एक अगस्त :भाषा: केंद्र ने बुलंदशहर में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से सामूहिक बलात्कार पर आज उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी। इस घटना से भारी जनाक्रोश फैला हुआ है।
अपने पत्र में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस घटना का ब्योरा मांगा है तथा इसमें शामिल व्यक्तियों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा है।
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार को यथाशीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है।
शुक्रवार की रात को बुलंदशहर में एनएच 91 पर डकैतों के एक गिरोह ने एक महिला और उसकी बेटी को कार से घसीटकर निकाला और बंदूक का भय दिखाकर फिर उनसे नृशंस बलात्कार किया। दोनों अपने परिवार के साथ नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थीं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल तीन आरोपियों– नरेश (25), बबलू (22) और रईस (28) को गिरफ्तार किया और एक दर्जन अन्य को हिरासत में लिया। उससे पहले पुलिस ने इन डकैतों के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जिन पर वारदात में शामिल होने का संदेह है।
विपक्ष के निशाने पर आयी राज्य सरकार ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।