भारत ने UN में शरीफ के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने उसे तथ्यविहीन और धमकी से भरा बताया और कहा कि उनके द्वारा विश्व मंच पर हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का महिमामंडन पाकिस्तान द्वारा ‘आत्म दोषारोपण’ का कृत्य है।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर बोला झूठ, कहा – ‘मार गिराए 8 भारतीय सैनिक, एक को जिंदा पकड़ा’

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीफ के भाषण के बाद भारत के स्थायी मिशन में संवाददाता सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा कि ‘‘हमने अभी-अभी धमकियों और बढ़ती अपरिपक्वता और तथ्यों की अवहेलना से भरा पूरा भाषण सुना।’’ उन्होंने वानी का महिमामंडन करने के लिए शरीफ की आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  चीन में बिक रही मोदी डॉल , हाथ में कमल, कंधे पर कबूतर

उन्होंने कहा कि ‘‘भारत पाकिस्तान सरकार की ब्लैकमेल करने की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा, जो लगता है कि आतंकवाद का इस्तेमाल नीति के तौर पर करने को उत्सुक है।’’

अकबर ने कहा कि ‘‘हमने एक आतंकवादी का महिमामंडन सुना। वानी हिज्बुल का घोषित कमांडर था, जिसे आतंकी समूह के तौर पर जाना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने मुश्किल घड़ी में जीएसटी लागू कर ‘साहसिक नीति’ का परिचय दिया है: ओबामा

यह हैरान करने वाली बात है कि एक राष्ट्र का नेता स्व प्रचारित आतंकवादी का इस तरह के मंच पर महिमामंडन कर सकता है। यह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा आत्म दोषारोपण है।’’