टॉयलेट पेपर पर छाए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, अमेज़न पर धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

0

आए दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किसी ना किसी के निशाने पर रहते हैं। कभी कोई गंभीर तरीके से उनपर अपनी भड़ास निकालता है तो कभी मज़ाकिया अंदाज में। लेकिन अब एक इ-कॉमर्स वेबसाइट ने ट्रंप की फोटो वाले टॉयलेट पेपर भी बेचने शुरु कर दिए हैं। फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॅन ने अपनी वेबसाइट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चेहरे और ट्वीट्स के साथ टॉयलेट रोल की बिक्री शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में ‘केनेथ जस्टर’ होंगे नए अमेरिकी राजदूत

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध ट्रम्प ट्वीट्स के साथ एक टॉयलेट रोल $11.99 के लिए बेचा जा रहा है जबकि उसके चेहरे के साथ $12.95 के लिए उपलब्ध है। ख़बरों के मुताबिक, वेबसाइट पर $25 से अधिक के ऑर्डर पर दोनों उत्पादों के लिए मुफ्त वितरण की पेशकश कर रहा है, जबकि उन्हें ‘अमेरिकन आर्ट क्लासिक्स’ कहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में 12 हज़ार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्यों
ट्रंप
Source: JKR

 

टॉयलेट रोल पर मुद्रित कुछ ट्वीट्स 2012 के हैं जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को अमेरिकी लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे। टॉयलेट रोल पर सबसे अच्छा ट्विट है “क्या आपको सकल अक्षमता के लिए राष्ट्रपति को अपमानित करने की इजाजत है?”

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण सूडान में अमेरिकी पत्रकार की मौत

Source: JKR