अग्नि-4 से घबराया पाकिस्तान, पढ़िए किससे की शिकायत

0
अग्नि-4
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : भारत द्वारा परमाणु क्षमता से लैस स्ट्रैटजिक मिसाइल अग्नि-4 के सफल परीक्षण ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। भारत के परीक्षण से घराबए पाकिस्तान ने भारतीय मिसाइल कार्यक्रम को क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताते हुए मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रेजीम (MTCR) में इसपर चिंता जाहिर की है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार भारत को युद्ध की तरफ धकेल रही है : चीनी मीडिया

समाचार पत्र एक्प्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान ने बुधवार को MTCR में इसपर चिंता जताई है। MTCR 35 देशों का समूह है। MTCR, एनएसजी जैसा ही एक ग्रुप है जिसके तहत ये देश मिलकर सामान्य हथियारों, परमाणु हथियारों, जैविक और रासायनिक हथियारों और तकनीक पर नियंत्रण करते हैं। MTCR का मुख्य उद्देश्य मिसाइलों, संपूर्ण रॉकेट प्रणालियों, मानवरहित विमानों और इससे जुड़ी तकनीक के प्रसार को रोकना है। इसके अलावा MTCR व्यापक जनसंहार के हथियारों के प्रसार को रोकने का भी काम करता है। पाकिस्तान ने देश में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने आए MTCR प्रतिनिधिमंडल से यह चिंता जताई है।

इसे भी पढ़िए :  सामने आया पाकिस्तान का एक और कड़वा सच, आफगानिस्तान ने किया बड़ा खुलासा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse