भारतीय सैनिक का सिर काटे जाने के बाद की गई जवाबी कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसे रोके जाने की ‘विनती’ की थी। एएनआई के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह बात कही। पर्रिकर ने कहा कि भारतीय सैनिक का सिर काटे जाने के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया था, इसके बाद इस्लामाबाद ने इसे रोके जाने की गुहार लगाई।
पाकिस्तानी सेना की ओर से समर्थित आतंकियों द्वारा एक जवान का सिर काटकर बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद भारतीय सेना ने एलओसी पर भारी मोर्टार दागते हुए जोरदार जवाबी कार्रवाई की थी। सेना ने पुंछ, राजौरी, केल और माछिल सेक्टर के नजदीक स्थित पाक चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की थी। एएनआई के मुताबिक शुक्रवार को गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘पाकिस्तान के हमले के जवाब में हमने जोरदार जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद हमें पाकिस्तान की ओर से इसे रोके जाने का निवेदन मिला।’