पाकिस्तानी मीडिया को रम्या से क्यों है इतना प्यार?

0
रम्या

पाकिस्तान की तारीफ करने के बाद से ही कन्नड़ अभिनेत्री रम्या मीडिया में छाई हुईं हैं। पहले भारत में और अब पाकिस्तान की मीडिया में। पाकिस्तान को नरक नहीं बताने वाले उनके विवादित बयान के बाद उन पर दर्ज हुए केस की खबर पाक मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के कई प्रतिष्ठित प्रिंट और टीवी मीडिया ने उनके बयान पर कार्यक्रम चलाए।

इसे भी पढ़िए :  ताशकंद में एनएसजी की सदस्यता पर चीन से होगी बात!

पाकिस्तान के महत्वपूर्ण अंग्रेजी अखबार ‘द डॉन’ ने रम्या के खिलाफ दर्ज हुए देशद्रोह के केस पर लिखा, ‘पाकिस्तान की तारीफ के लिए अभिनेत्री रम्या पर केस दर्ज।’ इस खबर पर बड़ी संख्या में पाठकों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक पाठक ने लिखा कि रम्या, हिंदुस्तान भी नरक नहीं है। नेता सिर्फ अपने मतलब के लिए लोगों के बीच नफरत फैलाते हैं। वहीं, एक और पाठक ने लिखा, ‘पाकिस्तान को इस बयान को ज्यादा अहमियत देकर उनकी प्रशंसा या उन्हें प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा करना अभिनेत्री की सहृदय टिप्पणी को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।’

इसे भी पढ़िए :  विकिलीक्स का खुलासा :मोदी के दौरे को हर हाल में सफल बनाना चाहते थे ओबामा

वहीं, डेली पाकिस्तान ने भी इससे जुड़ी खबर छापी और लिखा, ‘पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करने के लिए भारतीय अभिनेत्री माफी नहीं मांगेंगी’ डेली टाइम्स ने लिखा, ‘डियर यू! पाकिस्तान नरक नहीं है। सम्मान के साथ, रम्या।’ वहीं, टीवी चैनल जियो न्यूज ने भी रम्या के बयान पर कार्यक्रम प्रसारित किया। कन्नड़ अभिनेत्री रम्या का असली नाम दिव्या स्पंदन है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी पर बरसे राहुल, कहा- गोवा और मणिपुर में पैसे के बल पर चोरी की सरकार