परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को कमजोर बताया, कहा -जंग हुई तो हार जाएंगे हम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

परवेज ने कहा कि भारत छोटे छोटे देशो को घुड़का कर रखता है

परवेज मुर्शरफ ने कहा कि भारत छोटे-छोटे देशों को घुड़का कर रखता है। उन्‍होंने टीवी पर कहा कि छोटे-छोटे मुल्‍कों को भारत प्रभावित करता है। इसलिए जैसे ही हिन्‍दुस्‍तान ने यहां (पाकिस्‍तान) आने से मना किया, भूटान और बांग्‍लादेश जैसे देश भी मना करने लगे। उरी जैसे छोटे इश्‍यू को उठाकर भारत स्‍थानीय मुद्दों का अंतर्राष्‍ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  यूके से चलकर चीन पहुंचेगी व्हिस्की से लदी ट्रेन

भारत में पाकिस्‍तानी कलाकारों के विरोध पर मुशर्रफ ने भी कड़ा रवैया अपनाने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि अगर वो हमें बायकॉट करते हैं। हमारे आर्टिस्‍ट्स को ब्‍लॉक करते हैं तो हमें नहीं जाना चाहिए। टू हेल विद यू, भाड़ में जाएं वो। हिन्‍दुस्‍तान के आगे झुकना नहीं चाहिए। बिछो मत उनके सामने, हमारी भी एक इज्‍जत है। कुछ फनकारों के खिलाफ भारत में एक्‍शन हुआ है तो उन्‍हें भारत छोड़ देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, 82 एमएम के मोर्टार दागे
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse