20वीं सदी की सबसे करिश्माई शख़्सियत में से एक थे फिदेल कास्त्रो: पीएम मोदी

0
कास्त्रो

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो के निधन पर दुनिया भर में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत नेता की विदाई पर दुख जताया। पीएम ने कास्त्रो के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘फिदेल कास्त्रो बीसवी शताब्दी की दुनिया की सबसे करिश्माई शख्सियत में से एक थे। भारत अपने महान मित्र के निधन पर शोक प्रकट करता है।’

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘फिदेल कास्त्रो के निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं जाहिर करता हूं.। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

उधर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कास्त्रो की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘एक युग का अंत, लेकिन फिदेल कास्त्रो जैसे क्रांतिकारी हमेशा जीवित रहेंगे।’

उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कास्त्रो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुट निरपेक्ष आंदोलन में उनका योगदान और अलग अलग मंचों पर भारत के लिए उनके बेहिसाब समर्थन को भारत की जनता हमेशा याद रखेगी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने फिर पाक को चेताया- आतकिंयों के खिलाफ करो कार्रवाई वरना हम खुद लेंगे एक्शन

उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने क्यूबियाई क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो को साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन के महान नेता और पीढ़ियों की प्रेरणा बताया।

इसे भी पढ़िए :  ममता ने सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, कहा फैसला वापस ले वर्ना तेज करेंगे आंदोलन