भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर केवल 53 पोस्ट के साथ दुनिया के सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले नेता बन गए। ग्लोबल पीआर कंपनी बरसन-मार्सटेलर द्वारा बुधवार को जारी एक नए अध्ययन में यह बात सामने आयी है। अध्ययन के समय तक पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर 68 लाख फॉलोवर्स थे। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हैं लेकिन मोदी किसी को फॉलो नहीं करते। अध्ययन किए जाने तक इंस्टाग्राम पर राष्ट्रपति ट्रंप के 63 लाख फॉलोवर्स थे और उन्होंने 1028 तस्वीरें शेयर की थीं। ट्रंप लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे।
गुरुवार (13 अप्रैल) दोपहर 11 बजे तक पीएम मोदी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 70 लाख हो चुके हैं और वो अब तक 101 तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। वहीं ट्रंप के फॉलोवर्स करीब 64 लाख हो चुके हैं। हालांकि ये दोनों ही नेता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीछ हैं जिनके इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 39 लाख फॉलोवर्स हैं।
बरसन-मार्सटेलर ने दुनिया भर के राष्ट्र प्रमुखों, सरकारों और विदेश मंत्रियों के 325 इंस्टाग्राम अकाउंट के पिछले 12 महीने तक अध्ययन किया। रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के हर इंस्टाग्राम पर औसतन 223,000 लोग प्रतिक्रिया देते हैं। बरसन-मार्सटेलर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डोन बेयर ने कहा, “दुनिया भर के नेता ऑनलाइन संपर्क साध रहे हैं। कारोबार तथा अन्य क्षेत्रों के नेताओं को भी सरकार