फ्रांस में ट्रक हमलावर की हुई औपचारिक पहचान

0
In this video grab taken Thursday July 14, 2016, security forces stand guard after a truck drove on to the sidewalk and plowed through a crowd of revelers who’d gathered to watch the fireworks in the French resort city of Nice. Officials and eyewitnesses described as a deliberate attack. There appeared to be many casualties. (AP Photo)

नीस। फ्रांस के नीस शहर में आतिशबाजी का आनंद ले रही भीड़ में ट्रक घुसाकर हमला बोलने वाले हमलावर की औपचारिक तौर पर पहचान हो गई है। इस हमले में कम से कम 84 लोग मारे गए हैं। हमलावर की पहचान की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है।

इसे भी पढ़िए :  पाक की नापाक करतूत से एक और जवान शहीद, माछिल सेक्टर में देश के लिए दी जान

हमलावर की पहचान 31 वर्षीय ट्यूनीशियाई मूल के फ्रांसिसी नागरिक के रूप में हुई है। इसकी पहचान के कागजात फ्रांस की 14 जुलाई की राष्ट्रीय छुट्टी के दौरान हुए हमले के बाद वाहन के अंदर से मिले थे।

पुलिस ने अभी तक हमलावर के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उनका कहना है कि वह नीस में रहता था। अन्य सूत्रों ने पहले कहा था कि छिटपुट आपराधिक कृत्यों के चलते वह पहले से पुलिस की नजरों में था।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश न्यूजपेपर ने ट्रंप की पत्नी मलानिया ट्रंप को बताया सेक्स वर्कर

पुलिस ने इस ट्रक चालक को उस समय गोली मारी थी, जब वह भीड़ के बीच दो किलोमीटर तक ट्रक चला चुका था। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि इस हमले में 84 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से 18 लोग ‘‘गंभीर हालत’’ में हैं।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में चीन फिर बना रोड़ा, कहा- पुख्ता सबूत लाओ