बड़े सौदे पर मुहर लग सकती है
पूरी जानकारी के अनुसार मिलने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी साथ में बयान भी जारी करेंगे। इसमें विश्व शांति और स्थिरता पर फोकस होगा। आपको बता दें कि 2017 में भारत-रूस संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान एक डॉक्यूमेंट जारी कर इस उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। 14 से 17 अक्टूबर तक पुतिन भारत में रहेंगे। इस दौरान पुतिन 17वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन व BRICS में शिरकत करेंगे। भारत-रूस के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरो होने के उपलक्ष्य में भी कई अहम समझोते हो सकते हैं।
1- 1 अरब डॉलर के सौदे पर मुहर लग सकती है।
2- पुतिन और उनके मेजबान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए एक संयुक्त बयान जारी करेंगे।
3- भारत और रूस कुडानकुलम न्यूक्लियर पावर प्रॉजेक्ट के लिए पांचवें और छठे रिएक्टर्स पर अग्रीमेंट करेंगे।
4- भारत रूसी मदद से देश में बनने वाले दूसरे न्यूक्लियर पावर प्लांट की साइट की घोषणा कर सकता है।
5-रिपोर्ट है कि मोदी और पुतिन गोवा से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुडानकुलम में दूसरी यूनिट का उद्घाटन कर सकते हैं।
6- एनएसजी में भारत के शामिल करने के अपने समर्थन को रूस दोहरा सकता है।
7- सौदे के तहत 5वीं जनरेशन के 200 कामोव 226टी हेलीकाप्टरों के भारत में निर्माण करने पर सहमति हो सकती है।