यहां माली के पद के लिए मिल रहा 14 लाख रुपए, करें अप्लाई

1
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बकिंघम पैलेस में अपने बगीचों की शानदार खूबसूरती और साज सज्जा को बनाए रखने के लिए एक विशेषज्ञ की तलाश है। इस कार्य के लिए 16,500 पाउंड्स यानि 14 लाख रुपये से ज्यादा का सालाना वेतन दिया जाएगा। कर्मचारी को पूर्णकालिक रूप से काम करना होगा और उसे रहने की सुविधा दी जाएगी। कर्मचारी को महल में रहने के लिए जगह दी जाएगी और उसे वहीं रहना होगा। उसे महल के लॉन, बगीचे आदि की देखभाल करनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत

महारानी और राजपरिवार को रोजाना की सेवाएं प्रदान करने वाले रॉयल हाउसहोल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि कुशल मालियों की इस छोटी सी टीम में शामिल होकर आप यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि शाही बगीचा और बकिंघम पैलेस एवं सेंट जेम्स पैलेस के आसपास के क्षेत्र बेहतरीन ढंग से सुंदर बने रहें।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान मिलिट्री कैंप पर तालिबानी हमला, 50 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर

माली को यह सुनिश्चित करना होगा कि सालभर लॉन की देखभाल हो, जिसमें घास की कटाई, सिंचाई, खाद डालना आदि शामिल है। इसके अलावा उसमें और भी कई खूबियों की दरकार है, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता शामिल है। कर्मचारी को साल की 33 छुट्टियों के अलावा, पेंशन स्कीम, भोजन, ट्रेनिंग आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान का नया पैंतरा, जम्मू कश्मीर मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बाद अब लिखा अरब लीग को पत्र