अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के कैनेडी स्पेस सेंटर में हुए धमाके में फ़ेसबुक का एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट तबाह हो गया। धमाका लॉन्च पैड पर हुआ जहां स्पेस एक्स कंपनी एक रॉकेट लॉन्च करने जा रही थी। बताया जा रहा है कि ये स्पेस एक्स का मेन लांच पैड था। धमाके के बाद लगी भयंकर आग की चपेट में आकर एक रॉकेट और सैटेलाइट भी खराब हो गए। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अफ्रीका में अपनी इंटरनेट सर्विस के लिए इसी सैटेलाइट पर निर्भर था।ें बताया जा रहा है कि इस धमाके में फ़ेसबुक का एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट तबाह हो गया। हालांकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ।
तस्वीरें बीबीसी हिंदी के सौजन्य से-
फेसबुक को तगड़ा झटका
स्पेस एक्स कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट शनिवार को लॉन्च किया जाना था, वो भी तबाह हो गया। यूटेलसैट कम्यूनिकेशन्स के साथ साझेदारी में फ़ेसबुक इसरायल में बने एमॉस-6 उपग्रह का इस्तेमाल करने वाला था। एमॉस-6 उपग्रह की मदद से सब-सहारा अफ्रीका के देशों में बड़ी संख्या में लोगों के लिए फ़ेसबुक के इंटरनेट डॉट ओआरजी के तहत ब्रॉडबैंड इंटरनेट मुहैया कराने की योजना थी।
धमाके का नहीं मिला सुराग
स्पेस एक्स ने कहा कि रॉकेट में ईंधन भरने के दौरान कोई गड़बड़ी हुई थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। ये ब्लास्ट अपर स्टेज ऑक्सीजन टैंक के आसपास हुआ। मस्क ने ट्विटर पर कहा, ‘‘इसके पीछे के कारण का अब तक कुछ पता नहीं चला है.’’ नासा के मुताबिक ये ब्लास्ट तब हुआ जब सुबह स्पेस एक्स अपने मानवरहित रॉकेट की जांच कर रहा था।
धमाके से हिला शहर, धुंए के गुबार से ढ़का आसमान
ये धमाका इतना ज़बरदस्त था कि इससे कई मील दूर इमारतें हिल गईं। ब्लास्ट के कारण कुछ मील दूर तक कुछ मिनट तक कई बार ब्लास्ट हुए। आधे घंटे तक आसमान में धुआं छा गया। घायलों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।