गणित के होमवर्क में छात्रों से पूछे गए यौन उत्पीड़न से जुड़े सवाल

0

नई दिल्ली। अमेरिका के एक स्कूल में छात्रों से गणित के होमवर्क में यौन उत्पीड़न से जुड़ा सवाल पूछा गया है। सवाल पूछा गया है कि एंजेलो का आठ साल की उम्र में किसने यौन उत्पीड़न किया, जिससे कि उनकी कैरियर की दिशा बदल गई और वो लिखने के लिए प्रेरित हुई।

इसे भी पढ़िए :  प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने नोटबंदी को बताया 'अत्‍याचारी' फैसला

यह सवाल अमेरिका की एक प्रसिद्ध लेखिका माया एंजेलो की जिंदगी से जुड़ा हुआ था। इस सवाल के जवाब में उन्हें ब्वॉयफ्रेंड, ब्रदर या पिता में से एक ऑप्शन चुनना था। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की ने भारत से मुम्बई में फेतुल्लाह के आंतकी नेटवर्क से जुड़े संगठनों को बंद करने की मांग की

जिसके बाद स्कूल की ओर से माफी मांगते हुए कहा गया कि भविष्य से ऐसा नहीं होगा। इसी होमवर्क में एक और सवाल कुछ इसी तरह का है, जो गणित के असाइनमेंट से अलग है। इस दूसरे सवाल में एक अकेली महिला का जिक्र किया गया है जो अपने बेटे को पालने के लिए वेश्यावृति या इससे जुड़ा काम करती है।

इसे भी पढ़िए :  आज मोदी पर जमकर बरसीं डिंपल, 'PM हमेशा भेदभाव, हिंदू-मुस्लिम, कब्रिस्तान की बात क्यों करते हैं?'