सुनंदा केस में पाक पत्रकार मेहर तरार से 3 घंटे पूछताछ

0

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की थी । सूत्रों के मुताबिक तरार से पुलिस ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में पूछताछ की थी।

मीडिया की खबरों के मुताबिक मेहर से दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में घंटों तक पूछताछ की गई थी। मेहर तरार एक पाकस्तानी नागरिक है इसलिए दिल्ली पुलिस उन्हें समन नहीं कर सकती जिसके चलते पुलिस ने उनसे जांच में को सहयोग करने को कहा था। दिसंबर 2015 को पुलिस ने तरार से जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। इसके बाद तरार ने जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया और इस बारे में साउथ दिल्ली के डीसीपी को अपनी सहमति का लेटर भी भेजा था। इससे पहले मार्च 2015 में तरार ने खुद आगे आकर इस मामले की पुलिस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही थी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान बलूच नेता ब्रह्मदाग बुग्ती के प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल से मांगेगा मदद

सूत्रों के मुताबिक तरार का रवैया पुलिस के साथ सहयोग भरा रहा। सूत्रों का कहना है कि तरार ने थरूर के साथ नजदीकी रिश्ते होने के आरोपों इनकार कर दिया। उन्होंने माना कि वह थरूर को जानती हैं और 2013 में एक बुक एग्जीबिशन में उनकी थरूर से मुलाकात हुई थी। तरार से उनके और सुनंदा के बीच जनवरी-फरवरी 2014 के बीच हुई बहस को लेकर भी पूछताछ की गई। तरार के सुनंदा पुष्कर की करीबी दोस्त नलिनी सिंह के आरोपों के बारे में भी बताया गया और उनसे इस बारे में जानकारी मांगी गई।

इसे भी पढ़िए :  रामजस कॉलेज हंगामा : दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्र संगठनों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस के सुइट नंबर 345 में मृत पाई गई थी।  मौत से एक दिन पहले सुनंदा और तरार में ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी। सुनंदा ने तरार और थरूर में अफेयर होने का आरोप लगाया था। मशहूर पत्रकार नलिनी सिंह ने भी दावा किया था कि सुनंदा ने थरूर और तरार के बीच हुए बीबीएम मेसेज देखने के लिए उनसे मदद मांगी थी। नलिनी सिंह ने पुलिस और मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा था सुनंदा ने यह आशंका जाहिर की थी कि थरूर लोकसभा चुनाव 2014 के बाद मेहर से शादी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू पहुंची दिल्ली पुलिस, नजीब को ढुंढने के लिए कर रही है चप्पे-चप्पे की तलाशी