उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मौलवी साहब अपनी पत्नी से परेशान हैं। उनकी पत्नी ने उनसे दाढ़ी कटवाने को कहा है। 36 साल के मौलवी अरशद बदरुद्दीन ने मेरठ के डीएम को एक शिकायती पत्र में अपनी व्यथा सुनाई है। अरशद के अनुसार, उनकी पत्नीर उनसे शाहरुख और सलमान की तरह क्लीमन शेव रहने को कहती है, ऐसा न करने पर वह आत्महत्या की धमकी देती है।
मौलवी ने डीएम को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी स्मार्टफोन लाने के बाद गैर मर्दों से बात करने में व्यस्त रहती है। अशरद ने आशंका जताई है कि अगर उनकी बीवी ने कोई गलत कदम उठाया तो वह फंस सकते हैं। अपने लेटर में मौलवी ने लिखा है कि वे इस्लाम के सच्चे बंदे हैं। उन्हों ने 2001 में पलखुवा की सहाना से निकाह किया था। निकाह के बाद से ही उनकी बीवी उनसे दाढ़ी हटवाने को कहने लगी। उसने कहा कि उसे शाहरुख-सलमान की तरह क्लीन शेव्बड मर्द पसंद हैं। मौलवी के अनुसार, उन्हों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं। मौलवी साहब के चार बच्चें हैं, इसके बावजूद उनका कहना है कि बीवी अजीबोगरीब मांग करती है।
अरशद के अनुसार, ईद पर उनकी पत्नी अपने और बच्चों के लिए वेस्टजर्न ड्रेसेज खरीदने की जिद करने लगी। जब अरशद ने जाने ने इनकार किया तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। कुछ देर बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटककर फांसी लगाने की कोशिश की। मेरठ के डीएम दिनेश चंद्र का कहना है कि लेटर की एक कॉपी एसएसपी को भेजी गई है। बातचीत से ही कोई हल निकल सकेगा।