ब्रिटेन: पुलिस ने गुरुद्वारे में घुसे 55 हथियारबंद लोगों को किया गिरफ्तार

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड क्षेत्र में रविवार(11 सितंबर) को एक गुरूद्वारे में एक सिख और एक गैर-सिख जोड़ी की शादी का संभवत: विरोध करते हुए कई तलवारधारी लोगों के अंदर घुस आने के बाद 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वारविकशायर पुलिस के विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारियों के अब भी गुरूद्वारा साहिब के अंदर अन्य लोगों से बातचीत के लिए मौजूद होने की बात मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आठ घंटों के सशस्त्र प्रदर्शन के बाद 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  9/11 के कानून पर सउदी ने अमेरिका को चेताया, कहा इसका परिणाम विनाशकारी होगा

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 20 से 30 लोगों के गुरूद्वारे में प्रवेश करने के बाद सुबह छह बजकर 47 मिनट पर इसकी रिपोर्ट मिली। उन्होंने बताया कि अधिकारी शांतिपूर्ण हल के लिए गुरूद्वारे के अंदर बात कर रहे हैं। हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इसे आतंकी घटना के तौर पर नहीं देखा जा रहा।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा के हेल्थ कानून में बदलाव कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप!

प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘हमारा मानना है कि कुछ लोगों के पास धारदार वस्तुएं थी और सशस्त्र अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है। गौरतलब है कि कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सशस्त्र गिरोह मिश्रित नस्ल की शादी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी पार्टी जमात-ए-इस्लामी का दावा, अगर युद्ध हुआ तो जीत जाएगा पाकिस्तान

इस समय पुलिस ने गुरूद्वारे की घेराबंदी कर रखी है और उसके अधिकारी और धार्मिक नेता गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।