अमेरिका ने गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा हमला बोला। अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएस की सुरंगों और टनल को निशाना बनाकर ‘सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया’। इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ कहा जाता है। इस कार्रवाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सफल अभियान रहा और हमें सेना पर गर्व है।
अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का वजन करीब 10 हजार किलो है। इसे अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में गिराया गया है, जो पाकिस्तान की सीमा के पास ही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए सेना के इस अभियान को सफल बताया। ट्रंप ने कहा, ‘वास्तव में यह एक और सफल काम था। हमें हमारी सेना पर गर्व है।’
.@USFOR_A #US Forces targets ISIS-K stronghold, drops GBU-43 #MOAB bomb on #ISIS pic.twitter.com/GYjyMLiqUS
— U.S. Central Command (@CENTCOM) April 13, 2017
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी सेना को पूरी आजादी दी जिसका नतीजा ऐसे सफल अभियानों के रूप में सामने आ रहा है। ट्रंप ने पिछले हफ्तों सीरिया पर हवाई हमले के आदेश और इस अभियान का हवाला देकर ओबामा के शासन पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि पिछले 8 हफ्तों में जो कुछ हुआ अगर उसकी तुलना पिछले 8 सालों से की जाए तो आपको जबरदस्त अंतर दिखाई पड़ेगा। सीरिया में केमिकल अटैक का मामला सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले का आदेश दिया था।
For the first time in history a GBU-43/B Massive Ordnance Air Blast bomb was used. The #MOAB was used on an ISIS-K tunnel in Afghanistan. pic.twitter.com/zI9d2CXOfa
— U.S. Air Force (@usairforce) April 13, 2017