ISIS पर सबसे बड़ा हमला, अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया 10 हजार किलो का बम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हालांकि अमेरिका के इस कदम की आलोचना भी शुरू हो गई है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह बम आतंकवाद के खिलाफ नहीं बल्कि अफगानियों पर गिराया गया है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए लिखा है कि अमेरिका अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल अपने घातक हथियारों को टेस्ट करने के लिए कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ग्लोबल रैंकिंग में भारत है दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश, पाकिस्तान को मिला 13वां स्थान

अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात अभी भी अनिश्चित हैं। अमेरिका पिछले 15 सालों से अफगानिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों से युद्ध की स्थिति में है। अफगानिस्तान में कई आतंकी संगठन अपना कब्जा जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस मुल्क में फिलहाल अमेरिका के करीब 8400 सैनिक जमे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने की नवाज शरीफ की तारीफ, पाक मुद्दो को हल करने का दिया आश्वासन

क्या है ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’

अमेरिका ने अफगानिस्तान में GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट (MOAB) नाम का बम गिराया है। इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ यानी ‘सभी बमों की मां’ भी कहा जाता है। इसका वजन 21, 600 पाउंड यानी 9,797 किलो है। यह GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है। अमेरिका के हथियारों के जखीरे में काफी वक्त से शामिल इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव जीतने के लिए ट्रंप विभाजन और डर को जनता के सामने पेश कर रहे: ओबामा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse