अमेरिका ने ISIS के खिलाफ किया अपने सबसे बड़े बम का इस्तेमाल, ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के बारे में ये बातें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

0
इस्लामिक स्टेट

अमेरिका ने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान के नंगारहर में सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘GBU-43’ गिराया है। करीब 10 क्विंटल (21,000 पाउंड) वजनी इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के नाम से जाना जाता है। इस बेहद घातक बम को MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया। पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पिता का आरोप, IS में शामिल करने के लिए मेरी बेटी को शादी कर बनाया मुसलमान, कोर्ट ने खारिज किया निकाह

‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के बारे में खास बातें….

  1. 10 क्विंटव वजनी GBU-43/B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) बम जीपीएस गाइडेड है।
  2. इस बम को अमेरिकी सेना के अल्बर्ट वेमोर्ट्स ने विकसित किया था।
  3. साल 2003 में इस बम का पहली बार परीक्षण किया गया था।
  4. सफल परीक्षण के बाद इस बम को 2003 में इराक युद्ध के दरम्यान बनाया गया
  1. इससे पहले कभी इसे इस्तेमाल नहीं किया गया।
  2. इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के नाम से जाना जाता है।
  3. अमेरिका के इस बम के जवाब में रूस ने फॉदर ऑफ ऑल बॉम्ब विकसित किया, जो GBU-43 से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
इसे भी पढ़िए :  मेक्सिको से लगी सीमा पर बनेगी दीवार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया आदेश