‘मक्का के निकट यमनी विद्रोहियों की मिसाइल को मार गिराया गया’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। यमन के विद्रोहियों ने शुक्रवार(28 अक्टूबर) को सऊदी अरब के खिलाफ बैलेस्टिक मिसाइल दागी जिसे पवित्र शहर मक्का के निकट मार गिराया गया।

सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यह जानकारी दी, हालांकि विद्रोहियों ने कहा कि इस मिसाइल को मक्का नहीं, बल्कि जेद्दा शहर को निशाना बनाकर दागा गया था।

इसे भी पढ़िए :  कैलिफोर्निया में तारिषि को दी गई श्रृद्धांजलि, हजारों लोगों ने जलाई मोमबत्ती

गठबंधन सेना यमन में इस साल मार्च महीने से विद्रोहियों के खिलाफ बमबारी कर रही है। विद्रोही उन स्थानों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागते हैं, जहां से गठबंधन सेना हवाई हमले कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: जबरन धर्मांतरण और शादी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हिंदू

सऊदी अरब ने विद्रोहियों को मिसाइलों को रोकने के लिए पैट्रियाट मिसाइलें तैनात की हैं। गठबंधन सेना ने एक बयान में कहा कि हूथी विद्रोहियों ने कल ‘मक्का इलाके की ओर’ मिसाइल दागी, लेकिन इसे पवित्र शहर से 65 किलोमीटर दूर मार गिराया गया।

इसे भी पढ़िए :  सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण