लाल चौक पर तिरंगा फहराने गई लड़की को प्रशासन ने हवाई अड्डे से लौटाया

0

दिल्ली

ऐतिहासिक लाल चौक पर सार्वजनिक तौर पर तिरंगा झंडा फहराने का संकल्प लेने वाली और अलगाववादियों को रोक कर दिखाने की चुनौती देने वाली लुधियाना की 15 साल की एक लड़की को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रशासन ने आज वापस भेज दिया।

इसे भी पढ़िए :  मुझे मध्यम वर्ग का शोषण बंद करवाना है, गरीबों को हक दिलाना है: पीएम मोदी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 अन्य लोगों के साथ जाह्नवी बहल हवाई अड्डे पर पहुंची लेकिन सभी को बिना कारण बताए वापस भेज दिया गया।

बहल इससे पहले राष्ट्रवाद पर चर्चा के लिए जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार को चुनौती देकर सुखिर्यों में आयी थी।

इसे भी पढ़िए :  EVM में गड़बड़ी बेहद आसान! इस न्यूज़ चैनल ने 2014 में ही कर दिया था EVM का पोस्टमॉर्टम, देखिए वीडियो

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहल सहित छह लोग चंडीगढ़ से एक विमान से जबकि 25 अन्य दिल्ली से दूसरे विमान से पहुंचे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी को उसी विमान से वापस भेज दिया गया जिससे वे आए थे।’’ उसने 23 जुलाई को कहा था, ‘‘मैं 15 अगस्त को श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराउंगी क्योंकि यह वह जगह है जहां पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका पर बोले राहुल 'मुझे अपनी बहन पर सबसे ज्यादा भरोसा, PM को बताया झूठ बोलने वाली मशीन'