ग्रेटर नोएडा : बेटी के साथ बाप करता था रेप । बेटी ने बाप के साथ मां को भी मौत के घाट उतार दिया । मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के बंबावड़ गांव में हुई माता-पिता की हत्या के बाद दो बच्चों के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने सोमवार शाम चार बजे हत्या के आरोपी तांत्रिक प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर दोनों अगवा बच्चों एक लड़का व एक लड़की को सकुशल बरामद किया था। लड़की द्वारा मंगलवार को कोर्ट में दिए गए बयान से घटना में नया पर्दाफाश हुआ है। लड़की ने बयान दिया है कि वह 18 वर्ष की है और बालिग। उसका नाम कोमल है और माता-पिता की हत्या में तांत्रिक प्रमोद के साथ थी। हत्या में उसकी पूरी संलिप्तता है। कोमल ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसका पिता उसके साथ गलत काम करता था। इसी वजह से वह परेशान थी और उसने तांत्रिक प्रमोद से शादी कर ली थी। दोनों ने मिलकर ही दंपती वेदप्रकाश-विमलेश उर्फ उमलेश की हत्या की साजिश रची थी। कोर्ट में बयान होने के बाद कोमल पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी तांत्रिक प्रमोद को सोमवार को ही जेल भेज दिया गया था।
ये भी पढ़िए – लोगों को दर्द से तड़पकर मरते देखना ‘उसे’ अच्छा लगता था
दरअसल, बंबावड़ गांव में दपंती वेदप्रकाश-विमलेश उर्फ उमलेश की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद वेदप्रकाश के शव को नहर में फेंक दिया गया था, जबकि उमलेश का शव रबूपुरा में फेंका गया था। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद तांत्रिक प्रमोद के नौकर सलमान को जेल भेज दिया था। सोमवार को तांत्रिक पकड़ा गया। सोमवार को पुलिस ने यह कहा था कि लड़की की भूमिका की जांच हो रही है कि वह अपने माता-पिता की हत्या में शामिल है या नहीं। जांच से पर्दा लड़की ने खुद ही उठा दिया। पिता पर आरोप लगाने के साथ ही लड़की ने यह भी कहा कि पिता की इस कुकृत्य में दो लोग और शामिल हैं। सोमवार को जब लड़की को पुलिस ने बरामद किया तो परिजन ने उसके गले से मंगलसूत्र उतरवाया। तांत्रिक प्रमोद ओर वेदप्रकाश की बेटी कोमल को हत्या के आरोप में जेल भेजने के बाद अब पुलिस मामले में चार्जशीट लगाने की तैयारी में जुटी है। बादलपुर कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय का कनहा है कि लड़की की भूमिका की जांच की जा रही थी, इसी बीच उसने कोर्ट में बयान देकर खुद ही बताया कि वह भी माता-पिता की हत्या में शामिल थी।