गोवा हमेशा से ही सेलिब्रेशन के लिए बहुत अच्छी जगह माना जाता है। जब भी छुट्टियों की या फिर नया साल मनाने की बात होती है इसका स्थान सबसे ऊपर आता है। गोवा ऐसी जगह है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। बोनफायर जलाकर और बेहतरीन म्यूजिक में डांस करने का असली मजा यहीं आता है। समुद्र की लहरों पर आनंद लेते हुए यहां पुराने साल को शानदार तरीके से गुडबाय कहा जा सकता है और नए साल का दिल खोलकर स्वागत कर सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह हॉलीड के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। हर साल यहां बहुत सारे टूरिस्ट बीच का मजा लेने के लिए आते हैं। नया साल आने वाला है ऐसे में आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको गोवा के पांच खूबसूरत बीच के बारे में बताते हैं। जहां जाकर आप शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अंजुना बीच- अंजुना के कैफे में आपको हिप्पी संस्कृति की झलक मिलती है और आप ट्रेंस पार्टी कर सकते हैं। यहां सूरज को ढलते हुए देखने का नजारा भी खूबसूरत होता है। अगर आपका बजट कम है तो आप रोडहाउस हॉस्टल में रह सकते हैं। यहां आप देर रात तक पार्टी कर सकते हैं। यहां नए साल पर होने वाली पार्टियां गोवा की सबसे बेस्ट होती हैं।