ये हैं गोवा के पांच ऐसे बीच जहां शानदार तरीके से मना सकते हैं नया साल

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अरमबोल बीच- यह उत्तरी गोवा का कम पहचाना जाने वाला बीच है। यहां भारतीय टूरिस्ट की बजाए विदेशी ज्यादा देखने को मिलते हैं। यह अभी तक कमर्शियल बीच में नहीं बदला है इसी वजह से इसकी प्राकृतिक सुंदरता बनी हुई है। यहां के बीच शैक में आप कम बजट में रह सकते हैं। जो लोग शोर- शराबे के बिना प्रकृति की आगोश में नए साल का स्वागत करना चाहते हैं उनके लिए यह जगह परफेक्ट है।

इसे भी पढ़िए :  SBI के एटीएम से निकला 2000 रूपये का 'चूरन वाला नोट', लिखा था 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'

बागा बीच- बागा बीच के बिना गोवा के बीच की बात अधूरी रह जाती है। यह राज्य के कमर्शियल बीच में से एक है अगर आप फुल एंटरटेनमेंट वाला नया साल मनाना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यहां बाजार, फुट स्पा, क्लब और कैसिनो का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का दावा- कांग्रेस ने जो 15 साल में नहीं किया वो हम 15 महीने में करेंगे
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse